
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 45वी बैठक कल लखनऊ में होगी। वित्त मंत्रालय के अनुसार बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी। इसमें राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के साथ केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
जानकारों के अनुसार लखनऊ में हो रही यह बैठक बहुत अहम होने वाली है क्योंकि इसमें कई विषयों के साथ ही जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने पर भी चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल को भी इसके दायरे में लाने पर विचार किया जा सकता है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat