
अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में माफिया के खिलाफ लगातार कार्रवाई योगी सरकार की तरफ से की जा रही है। इसी कड़ी में माफिया मुख़्तार अंसारी के परिवार और करीबियों पर ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। माफिया की पत्नी अफसा अंसारी के विदेश जाने पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा बीते दिनों हुई छापेमारी के बाद ईडी ने मुख्तार अंसारी के ससुर और साले पर भी एक्शन हुआ है।
गौरतलब है कि ईडी ने बीते दिनों मुख्तार अंसारी के करीबियों के यहां 12 स्थानों ईडी के छापेमारी की थी। जिसके बाद अब ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पहले ईडी ने माफिया की पत्नी के विदेश जाने पर रोक लगाई, फिर उनके ससुर और साले को नोटिस भेजा है। इसके अलावा मुख्तार के करीबी कई प्रॉपर्टी डीलर और सर्राफा व्यवसायियों को भी ईडी ने नोटिस भेजा है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat