
अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी के दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। सोमवार को दूसरे चरण की 55 सीटों के लिए मतदान चल रहा है। शाम के पांच बजे तक 60.44 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मतदाताओं ने दूसरे चरण में बंपर वोटिंग की है। शुरुआती समय को अगर हटा दें तो शुरुआत में मतदान की धीमी शुरुआत हुई थी जो धीरे धीरे धूप बढ़ने के साथ बढ़ने लगी।
शाम पांच बजे तक अमरोहा में जहां 66.15 प्रतिशत वोटिंग हुई तो वहीं बरेली में 57.68% वोट पड़े। तो वबहीं बिजनौर में जहां 61.44 प्रतिशत वोट पड़े तो वहीं बदायूं में 55.98 प्रतिशत मत डाले गए। वहीं मुरादाबाद में 64.52% वोटिंग हुई, इसके अतिरिक्त रामपु में क्रमश: 60.10%, सहारनपुर में 67.05%, संभल में 56.88% तो शाहजहांपुर में 55.20 प्रतिशत वोटिंग हुई।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat