
अशाेक यादव, लखनऊ। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने 7 कालीदास मार्ग स्थित सरकारी आवास पर विभिन्न जनपदों से आए लोगों से मुलाकात की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। लोगों को दोबारा कहीं भटकना न पड़े।
उन्होंने महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों की समस्याओं व शिकायतों को सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से निदान करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जनता दर्शन में भूमि विवाद, दुर्घटनाओं से संबंधित, अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्कूल निर्माण, सोशल ऑडिट, रोडवेज, ग्रामीण आजीविका मिशन, आवास आदि से संबंधित विभिन्न समस्याएं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने रखी।
जनता दर्शन में लगभग 3 दर्जन से अधिक जिलों से आए कई लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। कई संगठनों के प्रतिनिधि मण्डल भी उपमुख्यमंत्री से मिले। अवैध कब्जा आदि के प्रकरणों में संबंधित जिलाधिकारियों व संबंधित उच्चाधिकारियों को कमेटी बनाकर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat