
अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में अप्रैल से कपड़ों में दस फीसदी की महंगाई हो जाएगी। कपड़ों के दाम में इस तेजी के पीछे यार्न और कपड़ों में प्रयोग होने वाले केमिकल की बढ़ी कीमतों को बताया जा रहा है।
वहीं कपड़ा व्यापारियों के मुताबिक, दूसरे राज्यों से मंगाए जाने वाले कपड़े की नई बुकिंग ही दस फीसदी कीमत बढ़ाकर की जा रही है। वो कहते हैं कि यार्न को प्रोसेस कर उससे कपड़े बनाने वाले प्रोसेसिंग हाउस तक महंगे हो गए हैं। कीमत बढ़ने से कपड़ों की फिनिशिंग समेत कई काम महंगे हो जाएंगे।
उनका कहना है कि करीब तीन महिने पहले यार्न महंगा होने की वजह से कपड़ों के रेट में तेजी आई थी और अब अप्रैल महीने में एक बार फिर से दस फीसदी से ज्यादा दाम चढ़ने वाले हैं। ऐसे में कपड़ा लगातार महंगा होता जा रहा है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat