
वाशिंगटन। रूस ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वह यूक्रेन को हथियार मुहैया कराने में मदद करता है तो यह गैरज़िम्मेदारा और खतरनाक होगा। अमेरिका में रूसी राजदूत अनातोली एंटोनोव ने कहा है कि यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति और वहां अपने सैनिकों को भेजने का प्रयास करना आगे चलकर खतरनाक साबित हो सकता है।
यूक्रेन को सैन्य सहायता पहुंचाना यूरोप सहित पूरी दुनिया के लिए खतरा है।” अनातोली के मुताबिक, विदेशों से यूक्रेन को भेजे जा रहे हथियारों का एक बड़ा हिस्सा आखिरकार डाकुओं, नाजियों और आतंकवादियों के हाथों में चला जाता है।
राजदूत ने कहा, ”आर्थिक लाभ की खोज में रक्षा उद्योग क्षेत्र की कंपनियों ने अपनी नैतिकता को भूला दिया है। ये लोगों का खून बहाकर भी पैसा कमाने के लिए तैयार हैं। हम यूक्रेन के प्रायोजकों से अपील करते हैं कि यूक्रेन को रक्तपात के लिए प्राेत्साहित करना बंद करें और अपने किए गये कार्यों के परिणामों पर गंभीरता से विचार करें।”
Suryoday Bharat Suryoday Bharat