Breaking News

रीता बहुगुणा जोशी: पूर्ववर्ती सरकारों ने टीकाकरण कार्यो में रुचि नहीं ली

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि टीकाकरण के मामले में वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार बेहद जागरूक है। पूर्ववर्ती सरकारों ने नियमित टीकाकरण के कार्यो में रुचि लेकर काम नहीं किया। रीता ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था जीएवीआई के एक भ्रमण दल से बुधवार को मुलाकात की।

उन्होंने कहा, “परिवार कल्याण के क्षेत्र में सरकार गंभीरता से काम कर रही है। टीकाकरण के क्षेत्र में हम जनता को जागरूक कर रहे हैं। महिला कल्याण व बाल विकास के क्षेत्र में हमारी भारी भरकम टीम काम कर रही है। महिला समाख्या, आशा बहू को लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया जा रहा है।”

 

मंत्री ने कहा, “राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम को बहुत आगे ले जाना है। ‘मेरी सेहत-मेरा निर्णय’ थीम का अनुसरण किया जा रहा है।”
Loading...

Check Also

राज्यों को मिलने वाले सामान्य आवंटन को विशेष पैकेज बताकर बिहार को गुमराह किया गया: चित्तरंजन गगन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, पटना । राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने केन्द्रीय बजट को बिहार के ...