लखनऊ। उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि टीकाकरण के मामले में वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार बेहद जागरूक है। पूर्ववर्ती सरकारों ने नियमित टीकाकरण के कार्यो में रुचि लेकर काम नहीं किया। रीता ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था जीएवीआई के एक भ्रमण दल से बुधवार को मुलाकात की।
उन्होंने कहा, “परिवार कल्याण के क्षेत्र में सरकार गंभीरता से काम कर रही है। टीकाकरण के क्षेत्र में हम जनता को जागरूक कर रहे हैं। महिला कल्याण व बाल विकास के क्षेत्र में हमारी भारी भरकम टीम काम कर रही है। महिला समाख्या, आशा बहू को लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया जा रहा है।”
Suryoday Bharat Suryoday Bharat