नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी युवाओं को साधने में जुट गए हैं। पिछले कुछ समय से वह युवाओं को अपने साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी के तहत राहुल गांधी ने आज बोर्ड परीक्षा में बैठ रहे विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे तनाव बिल्कुल नहीं लें। कांग्रेस अध्यक्ष ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि आज से बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही है। मुझे पता है कि आप सभी छात्रों ने कड़ी मेहनत की है। आप काबिल हैं। आप काफी हैं। आप तैयार हैं। तनाव बिल्कुल न लें। उन्होंने कहा कि दुनिया आपको चमकता हुआ देखने का इंतजार कर रही है।
मुझे आप सभी की जीत का पूरा भरोसा है। बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने राहुल के साथ नाम से एक कैंपेन की शुरूआत की है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष का लक्ष्य अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे युवाओं के साथ ज्यादा से ज्यादा मिलना और संबंधित मुद्दों पर चर्चा करना है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे उनकी पार्टी के ‘बेहतर भारत’ के एजेंडे के साथ जुड़ें और देश की प्रगति के लिए विभिन्न मुद्दे सुझाएं। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष का लक्ष्य अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रहे युवाओं के साथ ज्यादा से ज्यादा मिलना और संबंधित मुद्दों पर चर्चा करना है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat