Breaking News

रामनवमी के जुलूस के दौरान कई राज्यों में बवाल, गुजरात में 1 की मौत

नई दिल्ली। रामनवमी के जुलूस के दौरान कई जगह हंगामा हुआ। गुजरात से लेकर बंगाल तक यह हंगामा देखने को मिला है। कहीं आगजनी हुई तो कही उपद्रवियों ने शोभयात्रा पर पत्थरबाजी की। बता दें गुजरात में हुए हंगामें में एक शख्स की मौत भी हो गई। वहीं खबरों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया है।

गुजरात के साबरकांठा में उपद्रवियों ने कई दुकानें जला दी तो आणंद जिले में एक शख्स की मौत हो गई। जिसके बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात की गई है। उपद्रवियों ने शोभायात्राओं को निशाना बनाया। साबरकांठा के हिम्मत नगर में विश्व हिंदू परिषद ने रामनवमी की शोभा यात्रा निकाली। इस दौरान जुलूस पर कुछ उपद्रवियों ने पत्थर मारने शुरु कर दिए।

इसके बाद वहां भारी हंगामा हुआ। उपद्रवियों ने सड़क पर कई गाड़ियों को फूंक दिया। दुकानों में आग लगा दी। वहीं हंगामा करने को लेकर पुलिस ने 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और झारखंड में हंगामा हुआ।

Loading...

Check Also

मैं सावरकर नहीं गांधी हूं, गांधी माफ़ी नहीं मांगता : राहुल गाँधी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : लोकसभा सदस्यता गवांने के बाद आज राहुल गाँधी ने संवाददाता ...