
मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता प्रभास ने शुक्रवार को बताया कि उनकी फिल्म ‘राधे श्याम’ अगले साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति और पोंगल के अवसर पर रिलीज होगी। ‘रोमांटिक-ड्रामा’ इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी।
फिल्म का निर्देशन राधाकृष्ण कुमार ने किया है। प्रभास ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ” मेरी प्रेम कहानी आप सबको दिखाने के लिए उत्साहित हूं, ‘राधे श्याम’ अब नई तारीख 14 जनवरी 2022 को रिलीज होगी।” फिल्म पहले इस साल 30 जुलाई को यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat