
अशाेक यादव, लखनऊ। राज्यसभा के पूर्व सांसद और पत्रकार चंदन मित्रा का कल देर रात राजधानी दिल्ली में निधन हो गया। चंदन मित्रा बीजेपी के कोटे से राज्यसभा पहुंचे थे। लेकिन 2018 में उन्होंने बीजेपी छोड़कर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ज्वाइन कर ली थी। चंदन मित्रा के निधन पर कई बड़े नेताओं ने शोक जताया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके लिखा कि‘श्री चंदन मित्र जी को उनकी बुद्धि और अंतर्दृष्टि के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने मीडिया के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई। उनके निधन से आहत हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। शांति’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पूर्व सांसद श्री चन्दन मित्रा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद प्रयागराज के मूल निवासी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat