
अशाेक यादव, लखनऊ। पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद राजधानी में आम आदमी की जेब पर महंगाई की सीधी मार पड़ रही है। पेट्रोल में 1.36 तो डीजल में 70 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को लखनऊ में पेट्रोल के दाम अब 100.6 रुपए पहुंच गया है। जबकि डीजल के दाम 91.62 रुपये हो चुके हैं।
इससे पहले नवंबर में पेट्रोल की दरें 105 रुपये पार कर गईं थीं जिसके बाद सरकार ने टैक्स में कटौती करते हुए दामों को स्थिर रखने की कोशिश की थी। लखनऊ में सोमवार को पेट्रोल के दाम में 99.24 रुपये प्रति लीटर थे। जबकि डीजल के रेट 90.92 प्रति लीटर थे। इसी प्रकार रविवार को पेट्रोल के रेट 98.94 रुपये थे वहीं डीजल के दाम 90.79 पहुंच गए थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat