
अशाेक यादव, लखनऊ। पंचायत चुनाव की गहमा-गहमी के बीच ब्लॉक प्रमुखों के कार्यकाल का आज आखिरी दिन है। इसी कड़ी में कन्नौज के आठों ब्लॉक प्रमुख का कार्यकाल आज रात खत्म हो जाएगा। पहली बैठक 18 मार्च 2016 को हुई थी। कल से एसडीएम को प्रशासक की जिम्मेदारी के लिए आदेश भी हो गया है।
डीएम राकेश मिश्र ने जारी किए आदेश में कहा है कि उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत अधिनियम 1951 की धारा-8 में कहा गया है कि हर क्षेत्र पंचायत अपनी पहली बैठक से पांच साल तक पद पर रह सकता है। राज्य सरकार के आदेश पर प्रशासनिक समिति या प्रशासक नियुक्ति कर सकती है। उसी के तहत एसडीएम को प्रशासक बनाया गया है।
तीनों एसडीएम बनाए गए प्रशासक
डीएम राकेश मिश्र ने कन्नौज, तिर्वा व छिबरामऊ एसडीएम को ब्लॉकों में प्रशासक नियुक्ति कर दिया है। सदर एसडीएम गौरव शुक्ल को कन्नौज, जलालाबाद व गुगरापुर, तिर्वा जयकरन को हसेरन व उमर्दा और एसडीएम छिबरामऊ देवेश गुप्त को छिबरामऊ, सौरिख व तालग्राम का प्रशासक बनाया है।
किन ब्लॉकों में कौन हैं प्रमुख
ब्लॉक प्रमुख का नाम
कन्नौज वीरपाल सिंह यादव नीलू
सौरिख प्रिया राजपूत
तालग्राम संध्या यादव
हसेरन उमाशंकर बेरिया
छिबरामऊ मदन सिंह शाक्य
गुगरापुर रूपा दोहरे
जलालाबाद चंद्रशेखर यादव
उमर्दा अजय वर्मा
Suryoday Bharat Suryoday Bharat