
अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को 10 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। जिसमें बस्ती, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया और चंदौली की सीटों के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। सपा ने जहां बस्ती जिले की रुधौली सीट से राजेंद्र चौधरी, बस्ती सदर सीट से महेंद्र यादव, महाराजगंज की फरेंदा सीट से परशुराम निषाद को उम्मीदवार बनाया है।

तो वहीं कुशीनगर की तमकुहीराज सीट से उदय नारायण गुप्ता, कुशीनगर सीट से राजेश प्रताप राव ‘बण्टी राव’, देवरिया सीट पर पिंटू सैंथवार, बरहज सीट से विजय रावत को उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह मऊ की मधुवन सीट से सुधाकर सिंह, बलिया की बैरिया सीट से जय प्रकाश अंचल और चंदौली की सैयदराजा सीट से मनोज सिंह डब्लू को प्रत्याशी बनाया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat