
अशाेक यादव, लखनऊ। प्रदेश में जबसे बीजेपी की सरकार बनी है समाजवादी पार्टी को रोज नए झटके लग रहे हैं। इसी कड़ी में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने यूपी की राजनीति में नए उलटफेर के संकेत दिए हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से इसके लिए बड़े संकेत दिए हैं।
उन्होंने ट्विटर पर पीएम मोदी और सीएम योगी को फालो करना शुरू कर दिया है। उन्होंने सीएम योगी से मुलाकात के बाद ही ये निर्णय लिया है। उन्होने पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा को भी फालो करना शुरू किया है। इससे पूर्व शिवपाल केवल पीएम और सीएमओ को ही फालो करते थे। शिवपाल यादव अब इन नेताओं को व्यक्तिगत रूप से फालो कर रहे हैं।
यूपी चुनाव के समय में भी सपा प्रमुख और भतीजे अखिलेश यादव से शिवपाल यादव की खटपट की खबरें सामने आ रही थीं। शिवपाल ने अखिलेश से 100 सीटें मांगी थीं जहां अखिलेश ने चाचा को मात्र एक सीट दी थी। वहीं इटावा में रोड शो के दौरान भी शिवपाल सीट के हत्थे पर बैठे नजर आए थे। तभी से राजनीतिक पंडित बहुत से कयास लगा रहे थे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat