ब्रेकिंग:

आज शाम से शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री, जानिए पूरी डिटेल

खनऊ : अरसे बाद नवाबों के शहर में होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री आज से शुरू हो जाएगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच यह मैच छह नवंबर को इकाना !स्टेडियम में होगा और इसके टिकट सोमवार शाम सात बजे से पेटीएम पर ऑनलाइन उपलब्ध हाेंगे। जहां तक ऑफलाइन टिकट की बिक्री का सवाल है तो इकाना स्टेडियम के गेट नंबर दो पर 18 अक्टूबर से मिलने शुरू हो जाएंगे।टिकटों को अलग-अलग श्रेणी में रखा गया है . इसकी शुरूआती कीमत 700 रूपये है. 700-2500 रूपये तक के इन टिकटों के अलावा कॉर्पोरेट बॉक्स और वीआईपी एरिया भी बनाया गया है जिसके लिए अलग से टिकट होगा.

इकाना स्टेडियम के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय सिन्हा ने बताया कि लखनऊ में लंबे समय बाद होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले को लेकर शहर के क्रिकेटरों में खासी उत्सुकता है। इसलिए हम जल्द से जल्द टिकटों की बिक्री शुरू करना चाहते है। सोमवार शाम सात बजे से ऑनलाइन टिकट उपलब्ध रहेंगे जबकि तीन दिन बाद ऑफलाइन टिकट स्टेडियम के गेट नंबर दो से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि मैच के लिए मैदान को संवारने का काम अंतिम चरण में है। हम लगातार यूपीसीए के अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं। उम्मीद है कि इकाना स्टेडियम में होने वाला पहला मुकाबला सफल ढंग से आयोजित होगा, ताकि भविष्य में यहां मुकाबले होते रहे।

Loading...

Check Also

लखनऊ की ऐतिहासिक रेजीडेंसी बनेगी सांस्कृतिक पर्यटनका नया केंद्र : जयवीर सिंह

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा राजधानी लखनऊ की ऐतिहासिक, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com