
वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की विदेश मंत्री नानाया महुता ने यूक्रेन में रहने वाले न्यूजीलैंड के लोगों को यथासंभव जल्द से जल्द देश छोड़ने की नसीहत दी है क्योंकि यूक्रेन और रूस के बीच संघर्ष का मुद्दा गरमाया हुआ है। महुता ने अपने एक बयान में कहा,“रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर न्यूजीलैंड की सरकार ने यूक्रेन में रहने वाले न्यूजीलैंड के नागरिकों को तुरंत वहां से निकलने की अपील की है।
उनकी वापसी के लिये वाणिज्यिक उड़ानों की भी व्यवस्था की गई है।” सुश्री महुता के मुताबिक, यूक्रेन में उनका कोई राजनयिक मिशन नहीं है और नागरिकों को दी जाने वाली सुविधा भी सीमित है। यूक्रेन में सुरक्षा के हालातों में कभी भी बदलाव आ सकता है इसलिये न्यूजीलैंड के नागरिकों को उनके देश की तरफ से इंतजाम किये जाने वाले निकासी व्यवस्था पर पूरी तरह से निर्भर नहीं रहना चाहिये।
इस सप्ताह की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया, जापान, नीदरलैंड और दक्षिण कोरिया ने भी उस वक्त अपने नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी थी, जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दावा किया था कि रूस चीन में हो रहे ओलंपिक के खत्म होने से पहले ही यूक्रेन पर हमला कर सकता है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat