मुंबई : भोजपुरी एक्ट्रेस और बिग बॉस कंटेस्टेंट मोनालिसा का बीते दिनों एक फोटोशूट काफी वायरल हुआ था. अब मोना के हनीमून की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. मोना-विक्रांत की शादी को छह महीने बीते गए हैं और अब मोनालिसा हनीमून पर गई हैं. मोना ने हनीमून की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं.
शादी के लगभग 6 महीने बाद कपल ने हनीमून पर जाने की प्लानिंग की. इन दिनों मोनालिसा-विक्रांत मलेशिया की सैर कर रहे हैं, जिसकी तस्वीरें कपल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
एक तस्वीर में मोना स्विमिंग पूल में बिकिनी पहने नजर आ रही हैं. मोना के साथ विक्रांत भी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. मोना और विक्रांत इस हनीमून को काफी एन्जॉय कर रहे हैं.
मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों में अपने हॉट और बोल्ड अंदाज की वजह से काफी मशहूर हो चुकी हैं. इसके साथ ही ‘बिग बॉस’ ने भी उन्हें काफी फेमस बनाया. बिग बॉस में मोनालिसा ने ‘बिग बॉस’ हाउस में ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह के साथ सात फेरे लिए थे. शादी के बाद दोनों डांस रिएलिटी शो ‘नच बलिए’ में दिखायी दिए थे.
नच बलिए में दोनों को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला. मोना और विक्रांत ने शो पर काफी धमाल मचाया.