Breaking News

मोदी राज में बढ़ा चीन का व्यापार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल की तुलना में इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में चीन से आयात में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि करीब दो महीने से चीन और भारत के बीच सीमा विवाद जारी है। भारत द्वारा चीन से मंगाए जाने वाले सामान में इलेक्ट्रॉनिक सामान, इंजीनियरिंग गुड्स और केमिकल्स प्रमुख हैं। इस दौरान भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 5.5 प्रतिशत और युआन के मुकाबले 3.7 प्रतिशत मजबूत हुआ है। आर्थिक मामलों की संस्था क्रिसिल के मुख्य अर्थशास्त्री डीके जोशी ने हिन्दुस्तान टाइम्स से कहा कि दोनों देशों के बीच जारी सीमा विवाद का असर दोनों देशों के आपसी कारोबार पर नहीं पड़ेगा। दोनों देशों के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब चीन ने भूटान की डोकलाम घाटी में सड़क बनानी शुरू कर दी। भारतीय सैनिकों ने उसे सड़क बनाने रोका क्योंकि ये इलाका भारत की सुरक्षा के लिहाज से काफी संवेदनशील है। चीन ऐसी सड़क बना रहा था जिस पर से 40 टन वजन तक के सैन्य वाहन भी आसानी से आ-जा सकें।

चीन डोकलाम को अपना डोंगलॉन्ग इलाका बताता है। 16 जून को भारतीय सैनिकों द्वारा सड़क निर्माण से रोके जाने के बाद से ही चीनी मीडिया में बार-बार भारत को युद्ध की धमकी दी जा रही है। चीनी सेना और विदेश मंत्रालयों के प्रवक्ताओं ने भी भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिए हैं। चीन की मांग है कि भारत डोकलाम से अपने सैनिक हटाए तभी दोनों देशों के बीच इस मुद्दे पर सार्थक बातचीत हो सकेगी। वहीं भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में कहा था कि भारत और चीन दोनों को एक साथ इलाके से सैनिक हटाने चाहिए। चीनी मीडिया ने भारत को 1962 के युद्ध का सबक याद रखने की बात कही गई। इस पर भारतीय रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि भारत अब 1962 वाला नहीं है। बाद एक अन्य बयान में जेटली ने कहा कि चीन से 1962 में मिले सबक का नतीजा 1965 और 1971 में देखने को मिला था। 1965 और 1971 में भारत ने पाकिस्तान को युद्ध में हराया था।

रिपोर्ट के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत ने 18 अरब डॉलर (11 हजार करोड़ रुपये) का सामान चीन से आयात किया जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 13.5 अरब डॉलर (आठ हजार करोड़ रुपये) का सामान आयात किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार रुपये के मजबूत होने से भारतीय कारोबारी ज्यादा सामान का आयत कर रहे हैं। इस समय एक युआन का विनिमय मूल्य 9.61 रुपये है। भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष ने हिन्दुस्तान टाइम्स से कहा कि राजनीतिक और आर्थिक बाधाएं अलग-अलग होती हैं और घरेलू बाजार को बढ़ावा देने की जरूरत है ताकि नए रोजगार तैयार हों और आयात पर निर्भरता कम हो सके।

हालांकि भारत और चीन के बीच कारोबारी संतुलन का पलड़ा चीन की तरफ झुका है। भारत चीन से आयात ज्यादा मूल्य के सामान करता है और निर्यात कम। ये अंतर पिछले कुछ सालों में और बढ़ गया है। साल 2016-17 में ये अंतर 51.1 अरब डॉलर था, जबकि साल 2009-10 में ये अंतर केवल 19.26 अरब डॉलर था।

Loading...

Check Also

पीडीए के माध्यम से सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई को अंतिम परिणाम तक पहुंचाना लक्ष्य : अखिलेश यादव 

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि ...