ब्रेकिंग:

मोदीजी, एक बार जब आप अपनी पीठ थपथपा चुके हों तो कृपया इस बारे में जानकारी देंगे : राहुल गाँधी

नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुये उनसे पूछा कि अगर वह अपनी पीठ थपथपा चुके हों तो चीन द्वारा डोकलाम इलाके में सड़क निर्माण की खबरों के बारे में देश को जानकारी दें।

सूत्रों ने कहा था कि चीन ने भारत के साथ गतिरोध वाले दोकलाम इलाके में अपने सैनिकों की अच्छी खासी तैनाती कर रखी है और विवादित इलाके से महज 12 किलोमीटर दूर उसने सड़कों को चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया है। इस खबर के एक दिन बाद राहुल गांधी ने यह टिप्पणी की है।

राहुल गांधी ने ‘‘500 सैनिकों की निगरानी में, चीन ने दोकलाम में सड़क चौड़ी की’’ शीर्षक वाली खबर को टैग करते हुये ट्वीट किया, ‘‘मोदीजी, एक बार जब आप अपनी पीठ थपथपा चुके हों तो कृपया इस बारे में जानकारी देंगे?’’ भारत और चीन के सैनिकों के बीच दोकलाम इलाके में सड़क निर्माण गतिविधियों को लेकर 16 जून को शुरू हुआ गतिरोध 73 दिनों तक चला था। दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद तनाव कम हो सका था।

Loading...

Check Also

मध्य प्रदेश अपना दल (एस) इकाई ने आयोजित किया ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र, हजारों कार्यकर्ता हुए शामिल

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, भोपाल : मध्य प्रदेश अपना दल (एस) इकाई ने एक ऑनलाइन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com