Breaking News

मैच के बाद ग्राउंड से होटल लौट रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर पत्थर से हमला

नई दिल्ली। गुवाहाटी में दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से शिकस्त दी। तीन मैचों की सीरीज़ में 1-1 से बराबरी की। लेकिन मैच के बाद कुछ ऐसा हुआ जिससे हर कोई हैरान है। मैच के बाद ग्राउंड से होटल लौट रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर पत्थर से हमला किया गया !

हालांकि, इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि किसी ने जानबूझकर बस की तरफ पत्थर उछाला या यह कोई दुर्घटना है।

तस्वीरें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरॉन फिंच ने ट्वीट की हैं। ट्वीट के साथ एरॉन फिंच ने लिखा, ”होटल जाते समय रास्ते में टीम बस पर की खिड़की पर पत्थर फेंका गया। ये बहुत डरावना था।”

गुवाहाटी में 7 साल बाद कोई मैच हुआ था। इससे पहले साल 2000 में मैच खेला गया था। सात साल बाद हुए मैच में टीम इंडिया के फैंस बेहद नाराज थे। इन्हीं नाराज फैंस में से किसी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम बस पर हमला कर दिया।

Loading...

Check Also

ईवीएम पर प्रश्न : एलन मस्क ने पूर्व आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर से कहा, ‘कुछ भी हैक किया जा सकता है’…

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : तकनीकी क्षेत्र के दिग्गज एलन मस्क द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ...