ब्रेकिंग:

मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडेय को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सीएए  के खिलाफ कर रहे थे प्रदर्शन

लखनऊ।

नागरिकता संशोधन कानून सीएए  के खिलाफ प्रदर्शन के चलते रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि संदीप पांडेय के साथ 9 और लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद सभी लोगों को ठाकुरगंज थाने लाया गया है।

जानकारी के मुताबिक संदीप पांडेय अपने साथियों के साथ घंटाघर के आसपास के लोगों के बीच एक पर्चा बांट रहे थे। संदीप पांडेय घंटाघर से उजरिया गांव तक शांतिपूर्वक पैदल मार्च निकालने की तैयारी में थे।

इस दौरान  ठाकुरगंज थाने की पुलिस ने वहां पहुंचकर सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि संदीप पांडेय व उनके साथियों की टेक्निकल अरेस्टिंग की गई है। इन सभी को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Check Also

ओबीसी के लिए 27% आरक्षण कोई कृपा नहीं, हमारा संवैधानिक हक़ व अधिकार : डॉ. अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, भोपाल : राजधानी भोपाल के भेल दशहरा मैदान में रविवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com