Breaking News

मुलायम के निधन पर बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष विराज सागर दास ने जताया शोक

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ।बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष एवं उ0प्र0 बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास ने देश के पूर्व गृह मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।दास ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि समाजवादी नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ‘नेता जी’ के निधन से भारत की राजनीति को अपूर्णीय क्षति हुई है। दास ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने जनता की सेवा की।ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे। यह समय उनके परिवार के लिए दुःखी की घड़ी है। मेरी संवदेनाएं उनके पुत्र अखिलेश यादव और उनके परिवारजनों के साथ हैं। दिवगंत आत्मा को नमन और भावभीनी श्रद्धांजलि।

Loading...

Check Also

5 यूपी एअर स्कवाड्रन एनसीसी शिविर में फायरिंग का वार्षिक प्रशिक्षण करवाया गया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : 5 यूपी एअर स्कवाड्रन एनसीसी, लखनऊ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय ...