ब्रेकिंग:

मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर अब पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन

नई दिल्ली।  मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर अब पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने यूपी सरकार के उस प्रस्ताव को पास कर दिया है जिसमें मुगलसराय स्टेशन का नाम बदले जाने की सिफारिश थी।इस तरह अब दिल्ली-हावड़ा रेलवे मार्ग का प्रमुख रेलवे स्टेशन मुगलसराय अब दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। इस रेलवे स्टेशन के पास ही जनसंघ के नेता पंडित दीन दयाल उपाध्याय रहस्यमय स्थिति में 1968 में मृत पाए गए थे। बता दें कि 6 जून को ही यूपी सरकार की कैबिनेट ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर करने का फैसला किया था। इसके बाद प्रस्ताव केंद्रीय रेल मंत्रालय को भेजा गया था।

नाम बदलने की इस कवायद को लेकर मानसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों ने राज्यसभा में जमकर हंगामा किया था। लेकिन इसके बाउजूद भी केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com