Breaking News

मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने भारतीय जनता पार्टी को निराशा और भय का प्रतीक बताया

मैसुरू :  कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उनके खिलाफ ‘‘मनगढंत’’ आरोप लगाने के लिए जिम्मेदार ठहराया और इसे ‘‘उनकी निराशा और भय का प्रतीक’’ बताया। सिद्दारमैया ने यहां पत्रकारों से कहा कि भाजपा ने उन्हें निशाना बनाया है क्योंकि वह एक मजबूत नेता के रूप में उभरे है।

भाजपा की कर्नाटक इकाई के नेताओं ने अगले वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ अपने अभियान के तहत भ्रष्टाचार समेत कई आरोप लगाये है जिसके बाद सिद्दारमैया की यह प्रतिक्रिया आयीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘लोग चाहते है कि हमारी सरकार सत्ता में फिर से वापसी करे क्योंकि वे जानते है कि सिद्दारमैया ही चुनावी वादों को पूरा करते है। वे यह भी अच्छी प्रकार जानते है कि हमारी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, किसानों, महिलाओं, पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यकों के लिए कार्यक्रम लेकर आयी है।’’

Loading...

Check Also

पीडीए के माध्यम से सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई को अंतिम परिणाम तक पहुंचाना लक्ष्य : अखिलेश यादव 

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी, लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि ...