
लखनऊ, 21 मार्च। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि ‘रविवार को जनता कर्फ्यू के पालन के लिए कल राज्य में सभी मेट्रो रेल, राज्य और सिटी बस सेवा बंद रहेंगी।’
मुख्यमंत्री योगी ने यह भी कहा कि 15 लाख दिहाड़ी मजदूरों और 20.37 लाख कंस्ट्रक्शन वर्कर्स अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर पाएं, जिसके लिए उन्हें एक हजार रुपये दिए जाएंगे।’
योगी सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश के हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, राज्य सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाने का आदेश दिया है। साथ ही पुलिस को पूरे प्रदेश में पैट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे एक जगह पर ज्यादा लोग न इकट्ठा होने पाएं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 23 है। कुल मामलों में 9 लोग ठीक भी हो चुके हैं। राज्य में हमारे पास पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन वॉर्ड्स हैं।’
इससे पहले उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने कुछ बड़े फैसले लिए हैं। इसके तहत 31 मार्च तक प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में गैर-जरूरी ओपीडी और जांचों को स्थगित करने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी लखनऊ, नोएडा और कानपुर शहर को सैनिटाइज करने का फैसला किया है। इसके अलावा योगी सरकार ने राज्यभर में सभी शॉपिंग मॉल्स को भी बंद करने का आदेश दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से पूरी दुनिया मे सनसनीखेज स्थिति पैदा हो गई है। पूरे देश मे ऐहितयात बरते जा रहे हैं। यूपी भी पूरी तरह सजग है। हर हाल में संक्रमण रोकने के लिये आगे आना होगा। पीएम ने भी अपील की थी कि भीड़-भाड़ वाले स्थान में ना जाएं।
पब्लिक गैदरिंग रोकी जाए। कोरोना दूसरे स्टेज में है। इस स्तर पर रोक ले तो दुनिया के लिए संदेश होगा। हम जान और धन की हानि को भी रोकने में सफल होंगे।’
कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और कुछ मंत्रियों के भी इससे संक्रमित होने की आशंका के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जरूरी निर्देश जारी किए हैं।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat