पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने नीतीश कुमार को ‘पलटीमार’ कहते हुए निशाना साधा. बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी ने कहा है कि अब जेडीयू के नेताओं को लालू प्रसाद के सिवाय कुछ भी बोलने के लिए नहीं है. इधर, जेडीयू ने भी तेजस्वी पर पलटवार करते हुए काव्यात्मक शैली में इसे उनके सत्ता जाने की लाचारगी बता रहा है. तेजस्वी ने मुख्यमंत्री को ‘पलटीमार’ कहते हुए ट्वीट किया, ‘श्रीमान पलटीमार ने एक और पलटी लेते हुए कहा कि उन्होंने नंदन गांव की घटना में पुलिस महानिदेशक को सभी को छोड़ने को कहा है. दो हफ्तों की लंबी चुपी तोड़ तेजस्वी के दौरे के बाद ही यह बात क्यों बतानी पड़ी? गजब है! जब फंसते हैं, तो ये अचानक ऐसे ही यू-टर्न मारते हैं. हम ऐसे ही घुटने टेकने को मजबूर करते रहेंगे.’ तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘नीतीश हत्या करेंगे और दूसरों का ध्यान भटकाने के लिए कहेंगे अरे, देखो लालू प्रसाद भ्रष्ट है. नीतीश कुमार खुद नैतिक, सामाजिक और राजनीतिक भ्रष्टाचार के ‘भीष्म पितामह’ हैं. इनका कोई स्टैंड है क्या? लालू यादव के सिवाय इनके पास बोलने के लिए कुछ है ही नहीं और ना ही कुछ बचा है!’
तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘नीतीश हत्या करेंगे और दूसरों का ध्यान भटकाने के लिए कहेंगे अरे, देखो लालू प्रसाद भ्रष्ट है. नीतीश कुमार खुद नैतिक, सामाजिक और राजनीतिक भ्रष्टाचार के ‘भीष्म पितामह’ हैं. इनका कोई स्टैंड है क्या? लालू यादव के सिवाय इनके पास बोलने के लिए कुछ है ही नहीं और ना ही कुछ बचा है!’
तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में अपने विचारों को अडिग बताते हुए लिखा, ‘नीतीश कुमार की ‘ए, बी, सी, डी’ वाली राजनीति से हमारी ‘क, ख, ग, घ’ वाली राजनीति लाख गुना सही है. हम आपकी तरह जमीर, नीति, सिद्धांत और विचार बेचकर मौकापरस्त राजनीति नहीं करते. अंतरात्मा बाबू. हमारा विचार अडिग है. हम फासीवाद से डरकर आपकी तरह पलटी नहीं मारते, बल्कि लड़ते हैं.’
 Suryoday Bharat Suryoday Bharat
Suryoday Bharat Suryoday Bharat
				 
						
					 
						
					 
						
					