मुंबई: मुंबई के चेंबूर में एक रिहायशी हाउसिंग सोसाइटी में लगी आग से 4 बुजुर्गों सहित 5 लोगों की मौत हो गई. आग चेंबूर के सरगम सोसाइटी में एक फ्लैट के 14वीं मंजिल में लगी. यह सोसाइटी तिलक नगर के गणेश गार्डन के पास है. बता दें कि आग शाम 7 बजकर 50 मिनट पर लगी थी. आग लगने के बाद अस्पताल ले जाने के दौरान सुनीता जोशी (72), बालचंद्र जोशी (72) और सुमन श्रीनिवास जोशी (83), सरला सुरेश गांगर (52), लक्ष्मीबेन प्रेमजी गांगर (83) की मौत हो गई. वहीं श्रीनिवास जोशी (86) और अग्निशमन कर्मी चगन सिंह (28) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इससे पहले दिन में मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में आग लगने की एक और घटना हुई थी,
मगर किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. वहीं, इससे पहले पिछले हफ्ते नरीमन प्वाइंट पर स्थित होटल ट्राइडेंट के पास एक लक्जरी शो रूम में आग लगी थी. वहीं, बीते 17 दिसंबर को मुंबई के एक सरकारी अस्पताल में लगी आग से 10 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे. वहीं श्रीनिवास जोशी और अग्निशमन कर्मी चगन सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले दिन में मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में आग लगने की एक और घटना हुई थी, मगर किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. वहीं, इससे पहले पिछले हफ्ते नरीमन प्वाइंट पर स्थित होटल ट्राइडेंट के पास एक लक्जरी शो रूम में आग लगी थी.
Suryoday Bharat Suryoday Bharat