ब्रेकिंग:

मीसा भारती ने पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के लिए पर्चा भरा, पापा की कमी खली तो लालू की तस्वीर लेकर दाखिल किया नामांकन

पटना: तेजस्वी यादव की अगुवाई वाली आरजेडी की ओर से पार्टी प्रत्याशी व उनकी बड़ी बहन मीसा भारती ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया. मीसा भारती गुरुवार को पटना समाहरणालय स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय पहुंची और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. लालू की कमी खली, पिता की तस्वीर लेकर पहुंची नामांकन दाखिल करने मीसा भारती के नामांकन दाखिल करने के मौके पर उनके साथ उनकी मां राबड़ी देवी और भाई तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे. आरजेडी प्रत्याशी और पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती नामांकन के मौके पर काफी भावुक दिखीं. लालू प्रसाद यादव की कमी उन्हें काफी महसूस हो रही थी.

नामांकन के दौरान मीसा भारती लालू प्रसाद यादव की तस्वीर लेकर पहुंची थी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लालू जी भले ही हमारे साथ नहीं हैं. लेकिन, मैं उनकी तस्वीर लेकर हर सभा में जाऊंगी. मीसा भारती को पिता लालू प्रसाद यादव की कमी खलना लाजिमी है. मालूम हो कि मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं. पिछले चुनाव में वह एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव से हार गयी थी. पिछले चुनाव में नामांकन के दौरान लालू प्रसाद यादव मीसा भारती के साथ थे. वर्ष 2014 के चुनावी सभाओं के दौरान भी मीसा भारती के साथ लालू प्रसाद यादव होते थे. लेकिन, इस बार उनकी कमी मीसा को खल रही हैं. इसलिए मीसा भारती लालू प्रसाद यादव की तस्वीर साथ लेकर घूमने की बात कर रही हैं.

Loading...

Check Also

केन्द्र, राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान, मुख्यमंत्री पंजाब

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भारत सरकार …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com