ब्रेकिंग:

हम देश की सुरक्षा को कटिबद्ध: लेफ्टिनेंट जनरल जे के शर्मा 

राहुल यादव, लखनऊ।  लखनऊ में 11 GRRC द्वारा आयोजित मीडिया इंटरैक्शन कैप्सूल में लेफ्टिनेंट जनरल जे के शर्मा, चीफ ऑफ़ स्टाफ हेड क्वार्टर मध्य कमांड  ने अपने संबोधन में कहा कि अभी तक जितने भी युद्ध हुये हैं उसमें मीडिया का अहम योगदान रहा है। 1971 के युद्ध में तो मीडिया ने महत्तवपूर्ण हथियार का काम किया था और कारगिल के युद्ध को तो मीडिया ने हर घर में पहुंचा दिया था।

लेफ्टिनेंट जनरल जे के शर्मा ने कहा कि एक जवान वर्दी पहनने के बाद अपने सिर पर कफन बांध कर देश सेवा में लग जाता है फिर वह यह नहीं सोचता कि उसके बाद उसके परिवार का क्या होगा।  देश की सेवा और उसकी रक्षा ही हमारा धर्म है। देश चैन कि साँस  ले रहा है क्योंकी उसकी सीमाओं पर सेना  है. चाणकय  ने कहा  था कि जिस  देश का  सैनिक  यह समझे  कि वह असुरक्षित है वह उस देश का दुर्भाग्य होगा।

Loading...

Check Also

रतलाम-नागदा रेलखंड को मिलेगी रफ्तार, तीसरी और चौथी लाइन से जुड़ेगा विकास का ट्रैक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : प्रधानमंत्री गति शक्ति मास्टर प्लान के अंतर्गत रतलाम-नागदा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com