
अशाेक यादव, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आज यानि रविवार को राजधानी स्थित कार्यालय में समीक्षा बैठक बुलाई। जिसमें फैसला लेते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने गुड्डू जमाली को आजमगढ़ सीट से उपचुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित किया है। उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को बसपा का राष्ट्रीय को-आर्डिनेटर बनाया है।
बैठक में सभी प्रत्याशियों और पार्टी पदाधिकारियों को बुलाया गया था। बैठक में 3 चीफ कोऑर्डिनेटर्स की नियुक्ति की गई है। बता दें कि मुनकाद अली को मेरठ, राजकुमार गौतम को बुलंदशहर और विजय कुमार को आजमगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat