
अशाेक यादव, लखनऊ। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर कांग्रेस महासचिव ने केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान भी टैक्स वसूलने में जुटी रही लेकिन जनता को कुछ नहीं मिला।
उन्होंने ट्वीट किया, ”महामारी के दौरान मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर कर वसूले : पूरे 2.74 लाख करोड़ रुपये। इस पैसे से पूरे भारत को टीका (67000 करोड़ रुपये), 718 जिलों में ऑक्सीजन संयंत्र, 29 राज्यों में एम्स की स्थापना और 25 करोड़ गरीबों को छह – छह हजार रूपये की मदद मिल सकती थी। मगर मिला कुछ भी नहीं।”
गौरतलब है कि कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ शुक्रवार को देश भर में पेट्रोल पंपों के निकट सांकेतिक प्रदर्शन किया। पार्टी का कहना है कि इस दौरान कोराना संबंधी दिशानिर्देशों का पालन भी किया गया।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat