अशाेक यादव, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शनिवार शाम दिल्ली के गांधी स्मृति पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और वहां आयोजित प्रार्थना सभा में भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री मोदी, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के अलावा कई अन्य नेता और गणमान्य हस्तियां प्रार्थना सभा में शामिल हुई हैं।
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि के मौके पर शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को सुबह बापू की समाधि स्थल राजघाट पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राजघाट पहुंचे थे।
इससे पहले राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट कर कहा, “कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। हमें शांति, अहिंसा, सादगी, साधनों की पवित्रता और विनम्रता के उनके आदशोर्ं का पालन करना चाहिए। आइए हम उसके सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प लें।”
वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “महान बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श लाखों लोगों को प्रेरित करते रहते हैं। शहीद दिवस पर हम उन सभी महान महिलाओं और पुरुषों के बलिदानों को याद करते हैं जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता और हर भारतीय की भलाई के लिए खुद को समर्पित कर दिया।”
Suryoday Bharat Suryoday Bharat