मऊ। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के रसड़ा इलाके में दो बाइक सवार बदमाशों ने मऊ जनपद के निवासी एक बैंक मैनेजर को गोली मार दी। जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी दीपक पांडेय जो बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर पद पर गाजीपुर जिले में कार्यरत है।
बैंक मैनेजर को मारी गोली
सोमवार रात वह अपने घर आ रहे थे कि बलिया जनपद के रसड़ा इलाके में दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। ग्रामीणों की मदद से घायल बैंक मैनेजर को मऊ जिला अस्तपाल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देख वाराणसी रेफर कर दिया।
रसड़ा थाना के कोतवाल जगदीश चंद्र यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
Loading...