लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर अपने लोगों द्वारा ही आरोप लगाने का सिलसिला थम नहीं रहा। जहां पिछले कुछ समय से बीजेपी के ही कई सांसद औऱ विधायक उनकी कार्यशैली पर सवाल उठा चुके हैं वहीं अब एक और बीजेपी विधायक ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बरहज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक सुरेश तिवारी ने सरेआम मीडिया के सामने मुख्यमंत्री पर तानाशाही के आरोप लगाते हुए यह तक कह डाला कि सीएम भ्रष्ट अफसरों को तवज्जो दे रहे हैं और शिकायत करने पर कहते हैं कि राजनीति छोड़ दो।
सुरेश तिवारी ने कहा कि यूपी सरकार में विधायकों की कुछ चलती नहीं है। सुरेश तिवारी ने मीडिया से कहा, ‘डीएम को लगातार कई बार फोन करने पर भी फोन नहीं उठता। यह बात जिलाध्यक्ष की जानकारी में भी है। अभी दो दिन पहले 35 अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है लेकिन देवरिया के भ्रष्ट डीएम और सीडीओ का तबादला नहीं हुआ। मैंने कई बार मुख्यमंत्री को पत्र लिखा देवरिया डीएम के बारे में लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां के जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी दोनों भ्रष्ट हैं। जब हमने मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत की तो उन्होंने कहा कि तुम राजनीति छोड़ दो। इस पर मैंने भी कहा कि आप मेरा इस्तीफा ले लो।’
Check Also
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंत्री राकेश सचान की पुत्री राशि को नवविवाहित जोड़े के रूप में दिया आशीर्वाद
सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला लखनऊ प्रवास के दौरान …
Suryoday Bharat Suryoday Bharat