Breaking News

भूल जाइए व्हाट्सएप, आने वाला है ये शानदार एप

नई दिल्ली : ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भी अब इंस्टेंट मैसेजिंग एप मार्केट में कदम रखने जा रही है। यह कंपनी अपना नया इंस्टेंट मैसेजिंग एप ‘Anytime’ लेकर आ रही है जो व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर जैसे ही फीचर्स देगा। 

– अमेजन का ‘Anytime’ एप आईओएस, एंड्रायड और डेस्कटॉप तीनों पर काम करेगा। खबर है कि फिलहाल यह एप टेस्टिंग में हैं और जल्द ही इसे जारी किया जाएगा।

– अमेजन के Anytime एप में आपको ग्रुप चैट, वॉयस/वीडियो कॉल, एन्क्रिप्शन और स्टिकर कई तरह की सर्विस मिलेंगी। इतना ही नहीं बल्कि इसमें व्हाट्सएप ज्यादा फीचर्स भी मिल सकते हैं।

– इस एप की सबसे बड़ी खास बात यह है कि किसी फ्रेंड से बात करते वक्त आपके फोन नंबर्स का खुलासा नहीं होगा। जबकि जैसा व्हाट्सएप या अन्य एप से कॉल करने पर सामने वाले यूजर के पास आपके नंबर चले जाते हैं।

Loading...

Check Also

50 घंटे तक चलने वाले तीन धांसू ईयरबड्स लॉन्च, शुरुआती कीमत 1999 रुपये

लखनऊ। फायर-बोल्ट, जो अपनी बजट स्मार्टवॉच के लिए पॉपुलर है, ने अब ऑडियो सेगमेंट में ...