ब्रेकिंग:

भारत में लॉन्च हुआ Mi Flex Phone Grip, हाथ से नहीं गिरने देगा Phone

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में अपना एक एमआई फ्लेक्स फोन ग्रिप लॉन्चि किया है जिसकी कीमत 149 रुपये है। Xiaomi का यह फ्लेक्स ग्रिप फोन को हाथ से गिरने नहीं देगा और ना ही फोन हाथ से स्लिप करेगा। भारत में लॉन्च हुआ Mi Flex Phone Grip, हाथ से नहीं गिरने देगा Phoneदरअसल फोन की स्क्रीन लगातार बड़ी हो रही है। ऐसे में एक हाथ से फोन इस्तेमाल करने में लोगों को परेशानी हो रही है जिसे देखते हुए तमाम कंपनियां फोन ग्रिप लॉन्च कर रही हैं। एमआई फ्लेक्स ग्रिप की खासियतों की बात करें तो अलग-अलग ग्रिप के लिए एडजस्ट करने की सुविधा है।

इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि जब आप ग्रिप को कवर से ऊपर नहीं करेंगे तो यह पूरी तरह से फ्लैट हो जाएगा। ऐसे में आपको पता ही नहीं चलेगा कि उसमें कोई ग्रिप है भी या नहीं। इसके अलावा इसे काफी मजबूती से तैयार किया गया है। यह तीन रंगों में मिलेगा जिसमें ब्लू, ब्लैक और लाल रंग शामिल हैं। इसकी कीमत 149 रुपये है और इसे शाओमी इंडिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। एमआई का यह फ्लेक्स ग्रिप मैट फिनिश के साथ आता है। इसमें तीन एडजस्टेबल लेवल हैं, ऐसे में आप अपनी सुविधानुसार इसे एडजस्ट कर सकेंगे। इसका डाइमेंशन 84x25x4 मिलीमीटर है।

Loading...

Check Also

BBAU के शोधकर्ताओं को मिला ‘एआई सक्षम रोग पहचान चिकित्सा उपकरण’ पर भारतीय पेटेंट

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) के शोधकर्ताओं ने स्वास्थ्य …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com