इस्लामाबाद: पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव चरम पर पहुंच गया है। आंतकवाद को लेकर भारत ने अब पाक पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनाना शुरू कर दिया है, जिससे वह बौखला गया है। भारत के एक्शन से घबराया पाकिस्तान एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की शरण में पहुंच गया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने महासचिव एंतोनियो गुतेरेस को पत्र लिख भारत की शिकायत की है। महमूद कुरैशी ने पत्र में लिखा कि पुलवामा हमले के बाद से ही भारत सरकार ने तनाव बढ़ाना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान के ही एक न्यूज चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में जल्द होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस प्रकार के मुद्दे को उठा रहे हैं। विदेश मंत्री ने बताया कि भारत इलाके में तनाव को बढ़ाना चाहता है और जिससे काफी नुकसान हो सकता है।
उन्होंने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले से कई दिनों पहले ही उनके कार्यालय ने बताया था कि चुनाव से पहले हिंदू वोट हथियाने के लिए इस प्रकार के हथकंडे अपनाए जा सकते हैं जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ भड़काया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर पुलवामा हमले में पाकिस्तान का कोई संबंध है, तो भारत को इसके सबूत देने चाहिए हम अपनी निष्पक्ष जांच कराएंगे। उन्होंने लिखा कि एक्शन लेते हुए भारत को कहना चाहिए कि ऐसे तनाव को रोका जाए। गौरतलब है कि 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सुरक्षाबलों के 40 जवान शहीद हो गए थे।ये हमला जैश-ए-मोहम्मद ने किया था, जो पाकिस्तान में बैठकर आतंक फैलाता है।इस हमले के बाद से ही भारत ने पाकिस्तान पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat