नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को ओल्ड टैफर्ड मैदान पर खेला जाने वाला आईसीसी विश्व कप-2019 का पहला सेमीफाइनल मैच बारिश के कारण आज के दिन पूरा नहीं हो सका. अब मैच बुधवार को पूरा होगा और वहीं से शुरू होगा जहां आज रुका था. मैच में जब बारिश आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 था. बारिश काफी देर तक जारी रही. लेकिन अब एक खबर आ रही है जिससे क्रिकेट फैंस निराश हो सकते हैं. दरअसल, बुधवार को भी मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है.
भारत और न्यूजीलैंडऐसे में फैंस जो भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे सेमीफाइनल मैच का इंतजार कर रहे रहे हैं उनकी उम्मीदों को झटका लगा है. एक्यूवेदर के अनुसार, बुधवार को रुक-रुककर बारिश आएगी. मैनचेस्टर में मंगलवार की तरह तक या हो सके तो बादल छाए रहेंगे. ओल्ड ट्रैफर्ड में आज यानी बुधवार को भी बारिश की संभावना है, लेकिन शाम बीच मौसम सही रहेगा. फिर से बारिश की संभावान है. कुल मिलाकर कई मौकों पर बुधवार को मैच में बारिश खलल डालेगी. बता दें कि मंगलवार को 6.30 बजे मैच में बारिश ने खलल डाला था, जिसके बाद एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. मैदान काफी गिला होने की वजह से अंपायरों ने मंगलवार के खेल को रद्द कर दिया था.
अब वर्तमान स्थिति से मैच बुधवार को यानी आज शुरू होगा. बता दें कि मंगलवार 10.20 बजे बारिश रूक कई थी, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि मैच दोबारा शुरू होगा. लेकिन अंपायरों मैदान का मुआयना किया और आउटफिल्ड गिला होने के कारण मैच रद्द कर दिया. मैच जब रुका तब रॉस टेलर 67 रन और टॉम लाथम तीन रन बनाकर नाबाद थे. यही दोनों कल कीवी टीम की पारी को आगे बढ़ाएंगे. न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. अगर बुधवार को भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच पूरा नहीं हो पाता है तो भारत वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में पहुंच जाएगा.
 Suryoday Bharat Suryoday Bharat
Suryoday Bharat Suryoday Bharat
				 
						
					 
						
					 
						
					