
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल में प्रचार अभियान के दौरान खुद के घायल होने को लेकर बुधवार को आरोप लगाया कि विपक्षी भाजपा विधानसभा चुनावों से पहले उन्हें घर के अंदर रखना चाहती थी।
झारग्राम जिले के गोपीबल्लवपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने आरोप लगाया कि पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी उन पर शारीरिक हमला किया करती थी और अब भाजपा भी वही कर रही है।
बनर्जी ने व्हीलचेयर पर बैठकर चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”भाजपा मुझे घर के अंदर रखना चाहते थे ताकि मैं चुनाव के दौरान बाहर न जा सकूं। उन्होंने मेरा पैर घायल कर दिया।” उन्होंने क्षेत्र के लोगों से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों को वोट देने का आग्रह करते हुए कहा, ”वे मेरी आवाज को नहीं दबा सकते, हम भाजपा को हरा देंगे।”
उन्होंने कहा, ”हमारे उम्मीदवारों के लिए आप जो वोट डालेंगे, वह मेरे लिए होगा।” बनर्जी ने दावा किया कि हालांकि भाजपा ने 2019 में झारग्राम लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन पार्टी के सांसद ने इस क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat