
अशाेक यादव, लखनऊ। समाजवादी पार्टी पर जाति धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय गृह अमित शाह ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी मौजूदा विधानसभा चुनाव में जीत का चौका लगाने को तैयार है।
केराकत सुरक्षित सीट पर भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक दिनेश चौधरी के समर्थन में कृषक इंटर कॉलेज मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लूज गेंदबाज हैं।
उन्होंने फुलटास गेंद डाली है, भाजपा को इस बार जीत का चौका लगाना होगा। शाह ने कहा, अखिलेश की एक आंख से जाति दिखाई देती है तो दूसरी से दूसरा धर्म दिखाई देता है। आप क्या चाहते हैं आजम, अतीक और मुख्तार जैसे लोग जेल में रहें या फिर बेल पर रहें।शाह ने कहा कि वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के साथ 2017 के विधानसभा चुनाव में यूपी की जनता ने भाजपा को व्यापक जनसमर्थन दिया है और अब 2022 में 300 से ज्यादा सीटें जीतकर भाजपा गठबंधन जीत का चौका लगाने को तैयार है।
उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार में दूध उत्पादन में यूपी नंबर वन है। अदरक के उत्पादन में यूपी नंबर वन है, लेकिन अखिलेश की सरकार में यूपी हत्या में नंबर वन था। महिलाओं से अपराध के मामले में यूपी नंबर वन था।
केंद्रीय मंत्री ने जनता से अपील करते हुये कहा अगर यूपी में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चाहते हैं तो यह योगी सरकार को बनाइए। पहले रमजान और मोहर्रम में 24 घंटे बिजली आती थी, लेकिन योगी बाबा की सरकार में महाशिवरात्रि पर 24 घंटे बिजली आती है। योगी सरकार ने 2 हजार करोड़ की जमीन को भू-माफियाओं से मुक्त कराया है।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat