पीएम मोदी पर बुक लॉन्च कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि पीएम मोदी किसी भी चीज को असंभव नहीं मानते। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का नेतृत्व देश के लिए आशा की किरण है। मोदी चमक-दमक से हमेशा दूर रहे। भागवत ने यह भी कहा कि देश का कल्याण पसंद-नापसंद से ऊपर है। कुछ लोग डर और स्वार्थ की वजह से काम करते हैं लेकिन गुणगान उसका होता है जो भक्ति से काम करता है।
उन्होंने कहा कि देश के लिए भक्ति भाव होना चाहिए। मोदी PM बन पाये क्योंकि उनमें देश के प्रति भक्ति थी। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी का व्यक्तित्व ऐसा है कि उस पर ध्यान चला ही जाता है। वो राष्ट्र के लिए काम करते हैं। गौरतलब है कि बिंदेश्वरी पाठक ने पीएम मोदी पर ‘द मेकिंग ऑफ ए लेजेंड’ नाम की किताब लिखी है। बिंदेश्वरी सुलभ इंटरनेशनल के प्रमुख हैं।
Loading...