

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। बीबीडी शैक्षणिक परिसर में हो रहे चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव 2023 के प्रथम दिन प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री वायलेंट ग्रुप द्वारा(इंडियन आयडल सीजन 4 के टॉप 10 के) गायक कुलदीप सिंह चौहान, सुश्री फरहा नाज (लिटिल चैंप टॉप 10 की) गायिका दीपांशी यदुवंशी एवं गायक शिवम श्रीवास्तव के शानदार गीतों एवं भजनों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित लोगों का मन मोहा।कार्यक्रम की शुरूआत महाप्रभु श्री गणेश जी बंदना एक दंताये वक्र तुण्डाये से हुआ। इसके बाद डान्स ग्रुप ने गणेश वंदना, रंगीलो मारो ढोलना के साथ ही चिलमन सान्ग पर अपना परफॉर्मेंस दिया। गायकों ने नमो नमो जी शंकरा…, सईयो नी…, ओ पिया रे.., देवा हो देवा गणपति देवा…, रमता जोगी…, दमा दम मस्त कलंदर…, हर हर महादेवा…, ऐ गिरी नंदनी आदि गीतों से लोगों का दिल जीत लिया। खचा खच भरे पंडाल में उपस्थित लोगों ने खूब तालियां बजाकर कलकारों का उत्साहवर्धन किया।आज इस महोत्सव में बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप के छात्र-छात्राओं एवं आसपास के गांवो से हजारो की संख्या में उपस्थित होकर भजन संध्या का भरपूर आनन्द लिया। आज की सांयकालीन महाआरती में बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती अलका दास गुप्ता, बीबीडी ग्रुप के प्रेसीडेंट विराज सागर दास, वाइस प्रेसीडेंट देवांशी दास ने भाग लिया और महाप्रभु श्री गणेश जी की आरती की।गणेश महोत्सव का शुभारम्भ प्रात: श्री गणेश जी की प्रतिमा स्थापना से हुई जिसमें बनारस के प्रख्यात पंडित राजीव नयन उपाध्याय ने विधि विधान से पूजा पाठ कराकर किया। इस अवसर पर अरूण गुप्ता, राजीव बाजपेयी, कैलाश पाण्डेय के साथ ही सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।कल होने वाले कार्यक्रमों में पदम्श्री श्रीमती मालिनी अवस्थी द्वारा लोक संगीत व भजन की शानदार प्रस्तुतियां दी जायेगी।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat