ब्रेकिंग:

बीजेपी पर बरसे अखिलेश, कहा- चुनाव आते ही भाजपा ने 40 दलों के साथ सीबीआई और ईडी से भी किया गठबंधन

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा आयोजित एकजुट भारत रैली में पहुंचे। इस दौरान अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव नजदीक आते ही सीबीआई और ईडी के साथ 40 राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन किया है। हालांकि लोकतंत्र में लोग अंतिम निर्णय लेते हैं और यही कारण है कि मैं लोगों से विभिन्न राज्यों में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने की अपील करने आया हूं।

मंच से बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि बंगाल में जो भी होगा वह पूरे देश में यात्रा करेगा। मैं ममता दीदी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जैसा कि 12 जनवरी को एसपी और बीएसपी ने गठबंधन की घोषणा की, जबकि कई लोग अभी भी सोच रहे थे कि गठबंधन नहीं हुआ और आज यह रैली देश के लोगों को एक संदेश देगी। इतना ही नहीं गठबंधन के मुद्दे पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा, “फिलहाल हमारे पास कुछ दलों का गठबंधन है, हमने भाजपा से गठबंधन की कला सीखी है। यही कारण है कि हम राष्ट्र की सुंदरता को एक साथ लाए हैं और अभी भी हमारे पास अधिक पार्टियों को समायोजित करने के लिए अधिक स्थान है। भाजपा ने चुनाव नजदीक आते ही सीबीआई और ईडी जैसे गठबंधन के साथ 40 राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन किया है।

Loading...

Check Also

भारतीय दंत चिकित्सा में उच्चतम अंतर्राष्ट्रीय मानकों को बढ़ावा देने के लिए चित्रकूट में अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, चित्रकूट : दीनदयाल शोध संस्थान, इंडियन डेंटल एसोसिएशन-यूके तथा सेवा-यूके के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com