
अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कल ही विधानसभा चुनाव का चौथा चरण खत्म हुआ है। चौथे चरण तक बसपा प्रमुख चुनाव में काफी कम सक्रिय दिखाई दे रहीं थी। लेकिन चौथे चरण के मतदान से बसपा प्रमुख की सक्रियता अचानक से बढ़ गई है। इसी बीच आज मायावती ने ट्वीट कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा के आम चुनाव को प्रभावित करने के लिए देश में कभी आतंकवाद के नाम पर और कभी महाराष्ट्र में चल रही जांच एजेंसियों की गतिविधियों को भी लेकर जो कुछ हो रहा है, यह अति-दुर्भाग्यपूर्ण। जनता जरूर सतर्क रहे।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat