
अशाेक यादव, लखनऊ। सीएम योगी के गर्मी निकालने वाले बयान पर मेरठ में असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब कृषि कानून वापिस लेना पड़ा था तो बीजेपी की हवा निकल गयी थी। जब कोरोनाकाल में लाशें पानी मे तैर रही थी तो बीजेपी की हवा निकल गई थी।
आज बेरोजगारी बहुत बड़ा मसला है. किसान रातों को सो नहीं पाता है। बीजेपी की सारी योजनाएं बेकार साबित हुई। इसलिए बौखलाहट में इस तरह की बकवास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वो पूरी कोशिश करेंगे कि उनके मोर्चे की सरकार बने। बाबू सिंह कुशवाहा पहले ढाई साल के लिये मुख्यमंत्री बने. वे डिप्टी सीएम मुस्लिम और अति पिछड़े समाज के होंगे। उन्होंने कहा कि आपको च्वाइस करना है। नागनाथ, सांपनाथ और मदारी में इनका साथ मत दीजिये। अपनी हिस्सेदारी बनाइये, अपनी लीडरशिप बनाइये।
Suryoday Bharat Suryoday Bharat