Breaking News

बिहार में उद्योगपतियो को उद्योग लगाने के लिए और भी सुविधाएं प्रदान की जायेगी: समीर कुमार महासेठ

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, पटना।बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के विचारोनुरूप उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ एवं कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने सुनवाई करते हुए प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में संबंधित विभाग एवं विभिन्न जिला के पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि दो दिवसीय इन्वेस्टर मीट के माध्यम से देश-विदेश की अनेको कम्पनियों ने 50 हजार 530 करोड़ का उद्योग लगाने के लिए पंूजी निवेश पर जो हस्ताक्षर किये हैं ये बिहार के लिए मील का पत्थर साबित होगा। साथ हीं साथ इससे बिहार के नौजवानों को नौकरियां और रोजगार मिलेगी। इन्होंने कहा कि बिहार में और अधिक पंूजी निवेश के लिए उद्योगपतियो को उद्योग लगाने में मदद के लिए और सुविधाएं प्रदान की जायेगी। इसी के तहत बिहार में इंडस्ट्री पाॅलिसी, आईटी पाॅलीसी, पर्यटन पाॅलीसी, कृषि पाॅलीसी के माध्यम से कृषि, उद्योग और पर्यटन के क्षेत्र में निवेश केे लिए लोगों को आकर्षित किया जायेगा। इन्होंने यह भी कहा कि बिहार में तीन बातें जुड़ जाये तो राज्य चैगुणा तरक्की करेगा जिसमें जल प्रबंधन समझौता को भारत सरकार आगे बढाये तो बाढ़ की आपदा से भी बिहार को बचाया जा सकता है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और स्पेशल इकनाॅमी जोन में बिहार को शामिल कर लिया जाय तो आर्थिक विकास को और गति मिल जायेगा।इस अवसर कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि बिहार में कृषि विभाग ने पहली बार एक छत के नीचे किसानों को सभी तरह की सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रखंड स्तर पर कृषि क्लीनिक खोलने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है जिसका मुख्य उद्देश्य है किसानों को फसल उत्पादन संबंधित सभी सेवायें यथा मिट्टी जांच की सुविधा, बीज विश्लेषण, कीट व व्याधि प्रबंधन संबंधित सुझाव, पौधा संरक्षण संबंधित छिड़काव के लिए आवश्यक उपकरणों एवं तकनीकी सेवा विस्तार देकर किसानों के हित में उनलोगों के माध्यम से कार्य लिया जा रहा है जो कृषि काॅलेजों से पढ़कर निकले हैं, उन्हें कृषि क्लीनिक के कार्यों में लगाकर बिहार में कृषि तथा किसानों को आय का श्रोत बनाने का कार्य किया जा रहा है। इससे किसानों को काफी लाभ होगा और उनके लिए भी वैसी हीं सुविधाएं खेती के लिए क्लीनिक उपलब्ध होगी जैसे प्रखंड स्तर पर पीएचसी अस्पताल के माध्यम से लोगों को ईलाज की सुविधा मिलती है। प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि अगले मंगलवार यानि 26 दिसंबर 2023 को सुनवाई कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डाॅ0 सुरेन्द्र प्रसाद यादव तथा सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्री मो0 इसराइल मंसुरी उपस्थित रहेंगे। इन्होंने ने आगे यह भी बताया कि लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित प्रतिवेदन मंत्री द्वय के समक्ष रखा जिसे सुनकर कार्रवाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभाग और जिला के पदाधिकारियों को दी गई। इस अवसर पर राजद प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव संजय यादव एवं डाॅ0 पे्रम कुमार गुप्ता भी मंत्री द्वय के साथ सुनवाई कार्यक्रम में शामिल रहे।

Loading...

Check Also

वाराणसी मंडल अपने सम्मानित रेल उपभोक्ताओं को दिन-प्रतिदिन बेहतर यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंधक(वाणिज्य) शेख रहमान के नेतृत्व में ...