ब्रेकिंग:

बाहुबली विधायक विजय मिश्र पर शिकंजा कसा, अवैध चहारदीवारी पर चला बुल्डोजर, दो बीघा जमीन खाली कराई गई

अशाेक यादव, लखनऊ। बाहुबली विधायक विजय मिश्र की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। नवधन गांव में ज्ञानपुर विधायक द्वारा बनवाए गए बाउंड्रीवाल को अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र व एसडीएम की मौजूदगी में शुक्रवार को जेसीबी लगाकर डहा दिया गया।

करीब दो बीघा सात विस्वा जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराकर इसे ग्रामसभा को सौंप दिया गया। जमीन पर पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा बेदखली का आदेश जारी हुआ था।

एडीएम शैलेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में दोपहर बाद प्रशासनिक अधिकारी अवैध कब्जा हटवाने पहुंचे तो स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। एसडीएम ज्ञानपुर चंद्रशेखर व सीओ भूषण वर्मा भी मयफोर्स स्थल पर पहुंच गए।

करीब ढाई तीन घंटे चली कार्रवाई में दो बीघा सात विस्वा के दायरे में बने बाउंड्रीवाल को ढहा दिया। एसडीएम ज्ञानपुर चंद्रशेखर ने बताया कि जमीन पर काफी दिन से अवैध कब्जा था। राजस्व अधिनियम के तहत करीब तीन बार मुकदमा भी चला।

फिर जिला प्रशासन स्तर से बेदखली का आदेश दिया गया। तहसीलदार द्वारा बेदखली भी करा दिया गया था। अवैध कब्जा हटते ही उक्त जमीन को ग्रामसमाज को सौंप दी गई।

विजय मिश्र के बाउंड्रीवाल को ढहाकर जो जमीन खाली कराई गई है उसकी कीमत राजस्व विभाग द्वारा करीब पांच करोड़ बताई जा रही है। एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि पूर्व में कई बार अतिक्रमण की शिकायत जनप्रतिनिधि की गई थी। बेदखली के बाद जमीन को ग्राम समाज को दे दी गई है।

Loading...

Check Also

महापर्व छठ हेतु मंडल रेल प्रबंधक, आशीष जैन ने वाराणसी सिटी-भटनी-सीवान स्टेशनों का निरीक्षण किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा पर यात्रियों की …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com