ब्रेकिंग:

बाप रे! शिकार करने गए शेर खुद बन गए भैंसों का शिकार, देखिये वीडियो

बहुत ही पुरानी कहावत है कि अगर एकता के साथ काम किया जाए तो सफलता मिलती है और लोग आपको तोड़ नहीं सकते। ऐसा ही उदाहरण पेश करता एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शेर को जंगल का राजा कहा जाता है। अपने शिकार पर वार करने के बाद शेर हर हाल में उसे हासिल करके रहता है। लेकिन कभी शेर शिकार करने के चक्कर में खुद भी किसी का शिकार बन जाता है। दरअसल कुछ वाइल्‍डलाइफ फोटोग्रॉफर जानवरों के अजीबोगरीब पोज की तस्‍वीर खींचने जंगल गए थे। वहां उन्‍होंने देखा कि दो शेर मिलकर एक भैंस को अपना शिकार बनाना चाह रहे थे। फिर क्‍या था वहां मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया।

 वीडियो में आप देखेंगे कि एक शेर पहले अकेले भैंसे पर हमला कर देते हैं। शुरुआत में भैंसा अपनी जान बचाने की पूरी कोशिश करता है लेकिन जब दूसरा शेर अपने मुंह में उसकी खाल दबा लेता है, इससे भैंसा पस्‍त पड़ जाता है और दोनों शेर मिलकर उसे नोचने लगते हैं। अभी कुछ सेकेंड ही हुए थे कि भैंसो का एक झुंड वहां आ जाता है। अपने साथी को खतरे में देख एक भैंसा अपने सींगों से शेरों पर हमला बोल देता है। फिर शेर और भैंसों के बीच थोड़ी झड़प होती है। और वे अपने साथी को बचा लेते हैं।

Loading...

Check Also

“सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” की थीम पर आधारित ‘सतर्कता जागरूकता’ सप्ताह का आयोजन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सतर्कता जागरूकता सप्ताह के आयोजन के अंतर्गत उत्तर रेलवे, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com